40+ Best Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi

heart touching republic day shayari in hindi

लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून फौलाद हुआ
मरते मरते भी कई मर गिराए तभी तो देश आजाद हुआ.

heart touching republic day shayari in hindi

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम.

“भारत का मान बढ़ा है आज़ादी से,
हमारा दिल गर्व से भरा है वतन की सदी से,
गणतंत्र दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ,
हमारा भारत सशक्त और प्रगति की ओर बढ़ा है सदी से।”

“गणतंत्र की ये शुभ बेला,
भारत के हर दिल में उत्साह रहे,
आज़ादी का ख्वाब हर किसी में हो,
और हर एक सच्चा भारतीय बन सके।”

सर झुकें सिर्फ उनकी शहादत में
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में

heart touching republic day shayari in hindi

“हमारी वफ़ा, हमारे भारत का प्यार,
कभी नहीं होगा इस धरती पर इसका हार।
गणतंत्र दिवस की आप सभी को शुभकामनाएँ।”

“भारत की शान, हमारे वीर जवान,
उनकी मेहनत और बलिदान से,
आज़ादी की राह आसान।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”

“हम तो जीते हैं अपनी धरा पर,
गणतंत्र दिवस की बधाई हो हमें।
भारत की माटी से है प्यार हमारा,
हर एक भारतीय को सच्ची मुहब्बत है यहाँ।”

“गणतंत्र का जश्न है आज,
आओ हम सब मिलकर करें राज,
हमारा भारत बढ़े हर दिन,
विकसित और उन्नत हो हर दिन।”

“गणतंत्र दिवस का जश्न हो,
रंगों की बारिश हो,
हर भारतीय का दिल गाए,
भारत माता की जय हो।”

heart touching republic day shayari in hindi

“वतन के हर सिपाही को सलाम,
जो जान की बाज़ी लगा कर रखते हैं हिन्द को सलाम।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।”

“खुश रहो तुम, अपने वतन के साथ,
धर्म, जाति से बढ़कर हो अपना हाथ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।”

“भारत का चंद्रमा, सितारे की तरह चमके,
रंगों से सजे हर घर में खुशी छाए,
गणतंत्र दिवस का जश्न सब मनाए।”

“वो ख्वाब भारत में दिखता है,
जहाँ हम सब बराबरी से जीते हैं,
गणतंत्र दिवस पर ये सपना साकार हो,
हमारा भारत हमेशा रौशन रहे।”

heart touching republic day shayari in hindi

“गणतंत्र दिवस का ये दिन खास है,
भारत की शान में एक और विजय है।
हमारा भारत, हमारी शान,
इसकी सरज़मीं से कभी न हो कोई नुकसान।”

“आज़ादी की खुशबू, गणतंत्र का गान,
हमारा देश है अद्भुत, सच्चा और महान।”

heart touching republic day shayari in hindi

“देश की मिट्टी से प्रेम करना,
वह राष्ट्र की सबसे बड़ी पहचान है,
गणतंत्र दिवस पर यही हमारी शान है।”

आधा रोटी खायेंगे देश को स्वच्छ बनाएंगे,
धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएंगे.

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
वतन की मोहब्बत है पूछकर कि नहीं जाती.

heart touching republic day shayari in hindi

“धरा से गगन तक हर कोई समृद्ध हो,
भारत का हर कोना हर दिल से रोशन हो,
गणतंत्र दिवस का पर्व यह बतलाता है,
हमारा देश हर बात में सबसे महान हो।”

“शहीदों की कुर्बानी को न भूलें,
उनकी वजह से हम आज़ादी का गीत गा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!”

“सभी धर्मों, भाषाओं और जातियों का एक परिवार हो,
यही हमारी एकता का स्वरूप हो।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।”

“आज हमें गर्व है अपने भारत पर,
भारत माता की जय हो हर एक कदम पर।”

heart touching republic day shayari in hindi

“गणतंत्र दिवस का हर एक दिन हो सुखमय,
हम सबकी देशभक्ति हो अडिग, फिर कोई न रहे ग़म।”

“गणतंत्र की ये सच्ची धारा,
हर भारतीय के दिल में नारा।
भारत की तरफ से सलाम सभी को।”

“स्वतंत्रता की बुनियाद पर खड़ा है हमारा देश,
गणतंत्र दिवस की हो सभी को बधाई।”

“राष्ट्र की आस्था, उसकी असली पहचान है,
गणतंत्र दिवस पर हर एक भारतीय को सलाम है।”

“एक भारतीय होने पर गर्व है हमें,
हमारा भारत आगे बढ़े ये सपना है हमें।”

“गणतंत्र दिवस में हर भारतीय का मान बढ़े,
हमारा भारत दुनिया में सबसे महान रहे।”

heart touching republic day shayari in hindi

“आओ मिलकर बढ़ाएँ वतन की शान,
गणतंत्र दिवस पर करें भारत का सम्मान।”

“हमारे देश का हर पर्व, हर दिन हो खास,
हमारा भारत कभी न हो उदास।
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ!”

heart touching republic day shayari in hindi

Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi

republic day shayari

happy republic day shayari

26 january republic day shayari

republic day shayari in hindi

desh bhakti republic day shayari

ALSO READ THIS

Motivational Shayari

SHARE NOW

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top