60+ Best Bewafa Shayari in Hindi – खूबसूरत बेवफा शायरी

खूबसूरत बेवफा शायरी

Bewafa Shayari in Hindi


बदला बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई
शिकायत हमसे है या किसी और से मुलाकात हो गई
Bewafa Shayari
मुद्दा ये नही की दाल महंगी है गालिब
दर्द ये है की किसी की गल नही रही
अदब कीजिए हमारी खामोशी का
आपकी औकात छुपाए बैठे है
हमे भी बड़ा शौक था दरिया ए इश्क में तैरने का
एक लहर ने ऐसा डुबाया की अभी तक किनारा नही मिला

ले रहा था मोहब्बत की चादर इश्क के बाज़ार से
भीड़ से आवाज़ आई कफ़न भी लेते जाना अक्सर यार बेवफा होते है

जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ गालिब
दर्द का अहसास तो तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में
हुस्न कहां हसीन होता है ऐ बेवकूफ इंसान
जिनसे इश्क हो जाए वो हसीन लगने लगता है
शौक़ तो नही था मोहब्बत करने का
नजर तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गए
Bewafa Shayari in Hindi
कौन कहता है हम तबाह नही है मेरी बर्बादी का कोई गवाह नही है
सब देखते है मुझे मुस्कुराते हुए क्योंकि रोने के लिए कोई जगह नही है
मजनू अब इश्क़ करे तो कैसे करे
लैला अब ऐतबार के काबिल न रही"
Bewafa Shayari in Hindi

dard bhari bewafa shayari

मिल जाए जब औरो से फुरसत तो जरा सोचना
क्या सिर्फ फुरसतो में याद करने का रिश्ता है हमसे
सिर्फ सांसों का थम जाना ही मौत नही होती
अपने पसंद को खोना भी मौत ही है।
Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari in Hindi

बदला जो वक्त गहरी रफाकत बदल गईं
सूरज ढला तो साए की सूरत बदल गईं
एक उम्र तक मैं उसकी जरूरत बना रहा
फिर हुआ कि उसकी जरूरत बदल गईं

मुझे वहां ले जाओ जहां मैं तुम्हारे मिलने से पहले था
और फिर मुझे छोड़ दो

ज़ालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए

Bewafa Shayari in Hindi
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा
 ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा…
रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही किसी की याद मारेगी….

bewafa shayari 2 line

दिमाग पर जोर लगाकर गिनते हो गलतियां मेरी 
कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना कसूर किसका था...

मेरे जख्मों पर कुछ इस तरह से मरहम लगती है वो पहले इश्क़ की बातें करती थी अब दोस्त बुलाती है वो

आज परछाईं से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ उसने भी हंसके कहा और कौन है तेरे साथ

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

याद करोगे एक दिन मुझे ये सोचकर कि क्यों नहीं क़दर की उसके प्यार की

खामोशियां बेवजह नही होती कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं

दर्द की भी अपनी ही एक अदा है वो भी सिर्फ सहने वाले पर ही फ़िदा हैं

Bewafa Shayari in Hindi

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते है मैं रो पड़ूं तो कई लोग मुस्कुराते हैं

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको खुशी है कि तुम उम्मीद पर खड़े उतरे

खता मत गिन इश्क़ में किसने क्या गुनाह किया इश्क़ एक नशा था तूने भी किया और मैंने भी किया

bewafa shayari

एक तू ही था जो दिल में समा गया वरना कोशिश यहां हजारों ने की थी

तुम लौटकर आ जाना जब भी तुम्हारा दिल करे 100 बार भी लौटोगे तो हमे अपना ही पाओगे

मैं तेरी जिंदगी से चला जाऊं ये तेरी दुआ थी तेरी हर दुआ कबूल हो ये मेरी दुआ थी

घूट घूट कर जीते रहे कोई फ़रियाद न करे कहां से लाऊं वो दिल जो तुझे याद न करे

Bewafa Shayari in Hindi

Dard bhari shayari bewafa shayari in hindi

वो शख्स जो कहता था तू ना मिला तो मर जाउंगा “फ़राज़” वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए

धोखा देती है अक्सर माशूम चेहरे की चमक हर कांच के टुकड़े को हीरा नही कहते

नहीं मिला जो प्यार क्या हंसना भी छोर दे मर तो चुके कई बार क्या जीना भी छोर दे

Bewafa Shayari in Hindi

साथ जीने मरने का वादा था मरके भी साथ न छोड़ने का वादा था सारी बातों से तू मुखर क्यों गयी ए सनम तू मुझे धोखा देकर चली गयी

लफ्ज़ सादे है पर कितने प्यारे है तुम किसी और के हो और हम सिर्फ तुम्हारे है

यूं न कहो की किस्मत की बात है मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है

हादसों के गवाह हम भी है अपने दिल से तबाह हम भी है जुर्म के बिना सज़ा ए मौत मिली है ऐसे बेगुनाह हम भी है

बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे अब बात इतनी बढ़ गई कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता

खूबसूरत बेवफा शायरी

आज तुम हर सांस के साथ याद आ रहे हो बताओ तो जरा तुम्हारी यादें रोकू या सांसे

Bewafa Shayari in Hindi

याद कर लेना मुझे तुम कोई भी जब पास न हो

bewafa shayari in hindi

dard bhari bewafa shayari

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

बेवफा शायरी इन हिंदी 1 लाइन

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

dard bhari dhoka bewafa shayari

bewafa shayari in hindi

खूबसूरत बेवफा शायरी

Dard bhari shayari bewafa shayari

boy dard bhari bewafa shayari in hindi

sad dard bewafa shayari in hindi

इसे भी पढ़ें 👇

LOVE SHAYARI 2 LINE

अगर आप शायरी में दिलचस्पी रखते हैं तो नीचे कुछ बेहतरीन शायरी की किताबें दी गई हैं जिसे आप जरूर पढ़ें

NOOR E GAZAL

NARAZ by Rahat Indori

प्रतिनिधि शायरी

SHARE NOW

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top